इंटर, हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम इसी माह होंगे घोषित      

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा इंटर एवं हाईस्कूल का परीक्षाफल इसी माह घोषित हो जाएगा। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाफल को अंतिम रूप देने का कार्य इन दिनों जोरो पर है। बता दे कि  बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य के 30 मूल्यांकन केंद्रों में बेहतर तरीके से 4 अप्रैल को ही सम्पन्न हो गया है। सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी कहा कि इस बार ने त्रुटि रहित मूल्यांकन पर विशेष जोर दिया गया था।

राज्य में पहली बार मूल्यांकन केंद्रों से ही उत्तर पुस्तिका के नंबरों की डाटा पंचिंग की जा रही है। इससे उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल समय पर आएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की लगभग 11,72,580 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जिसमें हाईस्कूल में 6,57,540 तथा इंटरमीडिएट में 5,15,040 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। परीक्षाफल घोषित किए जाने के लिए अभी अंतिम चरण में कार्य चल रहा है। इसी माह परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।