Moradabad : दर्शकों ने देसी ठाठ के साथ देखी फिल्म 'जाट', सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ ...पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
मुरादाबाद । जिद्दी, गदर, बॉर्डर, इंडियन और गदर जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्म से प्रशंसकों के दिल जीतने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसके तहत पहले दिन सनी देओल के प्रशंसक देसी ठाठ के साथ सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद लेने के लिए पहुंचे। दर्शकों की भीड़ इतनी अधिक हो गई कि, पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया।
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की जाट मूवी देखने के लिए गुरुवार को सिनेमाघरों दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रामगंगा विहार स्थित वेव में फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। मूवी एडवांस बुकिंग के चलते ही हाउसफुल हो गई। भारत वर्षीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी अपने साथियों संग मूवी देखने पहुंचे। दर्शकों की संख्या इतनी बढ़ गई गई, जिससे सिक्योरिटी चेक मशीन को हटाना पड़ गया। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। इस दौरान उदय पाल सिंह, भयराज सिंह, सूरज सिंह, देवेंद्र सिंह जतराना, अमित चौधरी, रोहित देवल, गुरमीत सिंह चीमा, मयंक धारीवाल, अंकित चौधरी आदि मौजूद रहे।
हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार के साथ सेल्फी लेने का रहा क्रेज
हरियाणवी सिनेमा के अभिनेता उत्तर कुमार भी वेव सिनेमा में सनी देओल की जाट मूवी देखने पहुंचे। फिल्म खत्म होने पर जैसे ही उत्तर कुमार थिएटर से बाहर आए तो उनका निकलना मुश्किल हो गया। प्रशंसक उत्तर कुमार के साथ सेल्फी लेने की होड़ में लगे रहे। उत्तर कुमार ने जाट मूवी की पटकथा को भी सराहा।
अमरोहा से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पहुंचे दर्शक
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की जाट फिल्म रिलीज हुई है। जिसे सनी देओल के प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं। कोई परिवार के साथ मूवी का आनंद लेने पहुंच रहा है तो कोई अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने पहुंच रहा है। गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर अमरोहा से कुछ प्रशंसक मुरादाबाद पहुंचे।
पहले दिन में फिल्म जाट के 10 शो लगे, जिसमें अच्छा रिस्पांस मिला है। एडवांस बुकिंग के चलते अधिकांश शो हाउसफुल रहे।-भूपेंद्र सिंह बाली, वेव मॉल प्रबंधक
