बदायूं: रिफाइंड भरा ट्रक लूट कांड में फरार आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख रुपये बरामद
नेपाल से दिल्ली जाते समय रास्ते में की गई थी रिफाइंड भरे ट्रक की लूट
बदायूं, अमृत विचार। मुजरिया पुलिस ने रिफाइंड भरे ट्रक लूट कांड के वांछित आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट का माल बेचकर मिले 15 लाख रुपये बरामद किए। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने प्रेसवार्ता करके जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
दिल्ली के थाना स्वरूप नगर की गली नंबर 15 निवासी सरबजीत पुत्र संतोष सिंह ने 22 जनवरी की रात उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पाम ऑयल भरा ट्रक लूटने की सूचना पुलिस को दी थी। बताया था कि वह 17 जनवरी को वह नेपाल से ट्रक में रिफाइंड भरकर दिल्ली के लिए निकला था। दातागंज कोतवाली क्षेत्र में कार सवार तीन-चार बदमाशों ने उसे ओवरटेक करके रोका। उसे कार में बैठाया। एक कार सवार ट्रक ले जाने लगा। बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध करके मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर के पास सड़क किनारे फेंक दिया। रिफाइंड भरा ट्रक लूटकर भाग गए थे। एसएसपी ने मौका मुआयना करके खुलासे का निर्देश दिया था।
पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद 25 जनवरी को संभल से खाली ट्रक बरामद किया लेकिन रिफाइंड गायब था। जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि लूटकांड में चालक सरबजीत का हाथ था। पुलिस ने उसे और उसके तीन साथियों को जेल भेजा था लेकिन एक आरोपी लखीमपुर खीरी की कोतवाली क्षेत्र के घास मंडी के पास रहने वाला अखिल गुप्ता फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि 22 जनवरी को लखीमपुर खीरी में मनीष गुप्ता व रितिक गुप्ता की फैक्ट्री में रिफाइंड के 1500 टिन उतारे गए थे। उसमें से 750 टिन अखिल गुप्ता ने सस्ते दाम पर खरीदकर शिव कुमार तौलानी को 15 लाख 37 हजार रुपये में बेचे थे। बाकी के टिन अखिल के रिश्तेदार दीपू गुप्ता उर्फ जयंत गुप्ता ने मनीष व रितिक के साथ मिलकर अन्य व्यापारियों को फुटकर में बेच दिए थे।
माल बेचने के लिए जो रुपये मिले थे उनसे व्यापार करने का सोचा था लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस अब तक 29 लाख रुपये, ट्रक व 293 टिन रिफाइंड बरामद कर चुकी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी मनोज कुमार, उपनिरीक्षक विकास पूनिया व संजीव कुमार, कांस्टेबिल पवन कुमार व मनीष कुमार रहे।
