पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हत्यारोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद

कानपुर, अमृत विचार। फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में फरार छठवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं, जिसके बाद आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। पकड़ा गया आरोपी मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह का बेटा ज्ञान सिंह उर्फ विपुल सिंह है।

तिहरे हत्याकांड में अखरी ग्राम प्रधान रामदुलारी सिंह के बेटे भारतीय किसान यूनियन के नेता पप्पू सिंह, उनके भाई पिंकू सिंह और बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के बाद ही तीन आरोपियों सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, विवेक सिंह और भूपेंद्र सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, जबकि दो आरोपियों सज्जन सिंह और पीयूष सिंह को पुलिस ने मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी वर्षीय ज्ञान सिंह (28) को क्षेत्र के ही बसंतपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और 300 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक विद्याप्रकाश सिंह समेत छह पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।

ये भी पढ़ें- लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 

संबंधित समाचार