VIDEO : अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' के 'नशे में' झूमीं तमन्ना भाटिया, जबर्दस्त डांस मूव्स देख फैंस के उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2 का पहला गाना नशा रिलीज हो गया है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म रेड 2,वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म रेड की सीक्वल है। फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब रेड 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म रेड 2 का पहला गाना नशा रिलीज हो गया है। इस गाने में तमन्ना भाटिया जबर्दस्त डांस करती नजर आ रही हैं। एनर्जी से भरपूर इस गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल जानी ने लिखे हैं। 

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए गाने नशा का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, अब सिर्फ नशा ही नशा होगा’ गाना रिलीज हो चुका है। रेड 2 सिनेमाघरों में एक मई 2025 को रिलीज होगी। तमन्ना भाटिया ने बताया कि गाना नशा में कुछ आकर्षण है और यह एक ऐसा ट्रैक है, जो आपको पहली बीट से ही अपनी ओर खींच लेगा और पसंद आएगा। गाने की एनर्जी, म्यूजिक सब कुछ मिलकर इसे शानदार बनाते हैं। मेरे पिछले गाने आज की रात को मिले प्यार के बाद, मैं दर्शकों को यह अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं। 

तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने टी-सीरीज फिल्म्स के साथ एक कोलाब पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ये नशा कभी न उतरे, हर दिल की एक ही तमन्ना। फिल्म रेड 2 में रितेश देशमुख वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और अन्य कलाकार भी हैं। फिल्म रेड 2 का निर्माण टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार किया है। राज कुमार गुप्ता निर्देशित 'रेड 2' एक मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

ये भी पढे़ं : स्मृति सिन्हा ने मराठी सिनेमा में रखा सफल कदम, फिल्म 'Musafiraa' के लिए मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड 

संबंधित समाचार