US-China Tariff War : 145% टैरिफ के बाद चीन का मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ...जानिए क्या बोले शी जिनपिंग?
वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 145% टैरिफ के जवाब में अब चीन ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 84 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी करने का ऐलान किया है। यह अतिरिक्त टैरिफ 12 अप्रैल से लागू होगा।
चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अगर अमेरिका इसी तरह चीन के हितों को कुचलता रहा तो हम आखिरी दम तक प्रतिक्रिया देंगे। आपको बता दें कि अमेरिका चीन पर लगे टैरिफ की दरों को प्रतिदिन बढ़ा रहा है। अब अमेरिका ने चीन पर लगने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया है। अमेरिका से बढ़ते टैरिफ विवाद के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार बयान दिया है।
शी जिनपिंग ने कहा कि चीन किसी से डरता नहीं है। पिछले 70 साल में हुआ चीन का विकास कड़ी मेहनत और खुद पर निर्भर रहने का नतीजा है। चीन कभी दूसरों के दान के भरोसे नहीं रहा है। न ही कभी किसी की जबरदस्ती से डरा है। दुनिया कितनी भी क्यों न बदल जाए, चीन परेशान नहीं होगा।
ये भी पढे़ं : ईरानी तेल का परिवहन करने पर अमेरिका सख्त, भारतीय नागरिक और दो भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
