हजरतगंज के मशहूर बाजपेई कचौड़ी भंडार पर GST का छापा, सील हुई दुकान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ के खान पान के मामले में मशहूर हजरतगंज स्थित बाजपेई कचौड़ी भंडार पर शुक्रवार दोपहर को GST टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। GST टीम के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते टीम दुकान के भीतर दाखिल हुई और दुकान के जरूरी दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। GST की टीम में मौजूद 4 सदस्य दुकान के भीतर पहुंचे और जरूरी दस्तावेजों के साथ ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाल रही है। 

मशीनों को किया जब्त, दुकान हुई सील 

GST की टीम ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और कचौड़ी की दुकान को सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर GST की टीम के साथ आये सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती रहे, जिससे आसपास की दुकानों में भी दहशत फैल गई है। आपको बता दें की टीम रोजाना के लेन देन और बिक्री की डिटेल खंगाल रही है। 

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ेः स्वैग दिखाना वकील साहब को पड़ा भारी, हाई कोर्ट ने सुना दी 6 महीने जेल की सजा, मामला जान कर आपभी रह जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार