कासगंज: विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, गृह क्लेश के चलते थी परेशान
सोरोंजी/कासगंज, अमृत विचार। ग्राम तुमरिया में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच-पड़ताल शुरू की है।
गांव तुमरिया निवासी शिवानी (22) पत्नी सतीश वाल्मीकि ने गृह क्लेश के चलते शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर अन्य लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पर सीओ आंचल चौहान, इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, नायब तहसीलदार सुमित कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की और फोरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी शादी वर्ष 2024 के जून माह में हुई थी।
इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि उसके मायके सूचना दे दी गई है। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: ऑनलाइन गेम में हारा रकम, आहत युवक ने खुद को मारी गोली
