मुरादाबाद: देवर पर आया तीन बच्चों की मां का दिल, पति को छोड़कर हो गई फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन बच्चों की मां अपने देवर के साथ भाग गई। एक बेटे को भी साथ ले गई। पति ने अपने भाई के मोबाइल पर कॉल करके पत्नी व बेटे को वापस देने को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी भाई के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव ककर घटा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2011 में उसकी शादी गांव की ही रहने वाले गीता के साथ हुई थी। मौजूदा समय में पीड़ित के तीन बच्चे भी हैं। पीड़ित के अनुसार उसका छोटा भाई संजय उसकी पत्नी गीता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। साथ में उसके सात साल के बेटे को भी ले गया। 

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी व बच्चे को वापस देने के लिए छोटे भाई संजय को फोन किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना मूंढापांडे के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपी संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला व बच्चे की सकुशल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : अभिभावकों का शोषण बंद हो...निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार