साइबर अटैक: कार्ड तो बना लेकिन राशन नहीं मिला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: साल 2024 के अंतिम तीन माहों में जिन लोगों के राशन कार्ड बनाए गए हैं, उनको अब तक राशन नहीं मिल रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग से जानकारी मिली कि विभाग के सॉफ्टवेयर पर साइबर अटैक होने की वजह से नए राशन कार्ड धारकों का नाम अब तक नहीं चढ़ पाया है। जिस वजह से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। 

विगत वर्ष अक्टूबर में उत्तराखंड के सरकारी महकमे पर साइबर अटैक हुआ था। जिस वजह से डिजिटलाइजेशन से जुड़े सरकारी महकमों का काम प्रभावित हो गया। इसका असर खाद्य आपूर्ति विभाग के ऊपर भी पड़ा। अक्टूबर से लेकर दिसंबर के दौरान जिन लोगों के राशन कार्ड बनाए गए उनका नाम विभाग के सॉफ्टवेयर में नहीं चढ़ पाया है। राशन कार्ड धारक जब राशन लेने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जा रहे हैं तो उनको राशन देने से मना किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग से जानकारी मिली कि उस साइबर अटैक का असर विभाग के काम-काजों के ऊपर काफी पड़ा है।

इस वजह से विगत वर्ष के अंतिम तीन माहों में जिन लोगों के भी राशन कार्ड बनाए गए हैं, उनको राशन नहीं मिल रहा है। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि समस्या को ठीक किया जा रहा है। अब पूरी उम्मीद है कि जिन लोगों को भी राशन नहीं मिल रहा है, उनको अप्रैल या मई माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। राहत की बात है कि ये जो भी राशन कार्ड बने हैं, इन पर अभी राशन नहीं मिल रहा है लेकिन आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल रही है। 

केवाईसी अभी भी जारी
राशन कार्ड धारकों की केवाईसी जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग से जानकारी मिली कि केवाईसी कराना जरूरी है। इसलिए जो भी राशन कार्ड धारक हैं वह कार्यालय में आकर अपनी केवाईसी करा लें। इससे आपकी राशन कार्ड की सुविधा जारी रहेगी।