शाहजहांपुर: खंभे के पास पेशाब कर रहा किशोर करंट की चपेट में आया, मौत
By Preeti Kohli
On

तिलहर, अमृत विचार: किशोर को करंट लगने से वह बेहोश हो गया। सीएचसी में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैतीपुर क्षेत्र के गांव नींमदडी़ निवासी रामलड़ौते ने बताया कि उसका पुत्र राम भजन(16) शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे घर के बाहर बिजली के खंभे के पास पेशाब कर रहा था।
तभी अचानक खंभे से उसे करंट लग गया, जिससे वह गिर कर बेहोश हो गया। परिजन इलाज को तिलहर सीएचसी लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर के पिता कोई कार्रवाई न चाहते हुए मृतक किशोर का शव घर गए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ई-रिक्शा लूट करने वालों को पुलिस ने जनसहयोग से किया गिरफ्तार, दो फरार