राणा सांगा की जयंती आज: CM योगी ने किया नमन, कहा- उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राणा सांगा की जयंती पर उन्हें नमन किया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन! राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा।
केशव मौर्य ने भी किया नमन
राणा सांगा की जयंती पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "अस्सी घाव लगे थे मन में फिर भी व्यथा नहीं थी मन में।।" मेवाड़ की वीरभूमि के गौरव, अद्वितीय पराक्रमी योद्धा, वीर शिरोमणि व धर्म परायण महाराणा राणा सांगा जी की जयंती पर कोटिशः नमन! स्वाभिमान व स्वधर्म की रक्षा हेतु उनके किए गए संघर्ष, त्याग व समर्पण से राष्ट्र सदैव प्रेरणा लेता रहेगा।
