RTE के तहत बच्चों का प्रवेश न देने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार: आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश ने देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। जिलाधिकारी विशाख जी कलेक्ट्रेट में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025- 26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि लगभग 18000 बच्चों को 4 लाटरी के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन किया गया है। जिसमें से लगभग 8000 बच्चों के प्रवेश करा दिए गए है। साथ ही बताया की 75 ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किये गये है जिनके द्वारा आरटीई के तहत प्रवेश देने में लापरवाही बरती जा रही है।
इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा टीम बनाते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से ऐसे सभी विद्यालयों का में बच्चों के प्रवेश की मॉनिटरिंग करें। प्रवेश हेतु आवंटित सभी बच्चों के प्रवेश सुनिश्चित कराये। लापरवाही बरतने वाले स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम, सभी नगर मजिस्ट्रेट व सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेः पढ़ाई की कोई उम्र नहीं... बैग लेकर स्कूल पहुंचे बुजुर्ग, CSU में कर रहे पढ़ाई
