लखीमपुर में एसपी की तड़के जांच में खुली पोल, ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 9 पुलिसकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: हनुमान पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था जांचने निकले शनिवार की तड़के एसपी संकल्प शर्मा ने निकले तो पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। उनके निरीक्षण के दौरान थाना पढुआ निरीक्षक, चौकी इंचार्ज समेत नौ पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले।

एसपी के सड़क पर घूमने की जानकारी होते ही पुलिस में खलबली मच गई। कई दरोगा और सिपाही हांफते हुए अपनी ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंच गए।  एसपी ने गैरहाजिर मिलने वाले इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सदर कोतवाली  में रपट दर्ज कराई है।

शहर में शनिवार की सुबह शहर के श्रीराम चौराहा के निकट हनुमान मंदिर से पदयात्रा निकलनी थी। सीतापुर फोरलेन पर स्थित गुलरीपुरवा मंदिर तक करीब 11 किलोमीटर पदयात्रा में 50 हजार से अधिक भक्तों शामिल थे। इसको लेकर जिले के कई प्रभारी निरीक्षक, दरोगाओं और सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

इससे साथ ही कई जगहों पर प्वाइंट बनाये गए थे और इन प्वाइटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सभी को आदेश दिए गए थे कि हनुमान पदयात्रा में लगे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुबह 3 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे। 

शाम को ही उन्हें ड्यूटी स्थल का चार्ट आदि भी भेज दिया गया था। ज्यादातर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए। शनिवार की तड़के  एसपी संकल्प शर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद अपने बंगले से निकले और निरीक्षण करते खुद मंदिर स्थल पर पहुंचे।

एसपी के आने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। कई दरोगा और सिपाही हांफते हुए अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंच गए। उधर मंदिर पर पहुंचे एसपी ने करीब साढ़े पांच बजे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक करवाई तो वह खुद हैरान रह गए। चेकिंग में  इंस्पेक्टर पढुआ पुष्पराज कुशवाहा, ढखेरवा चौकी इंचार्ज  संदीप यादव,

मोहम्मदी थाने के दरोगा राम चन्द्र सिंह, महिला दरोगा अंजना जायसवाल, कांस्टेबल शशि कपूर, अनूप, प्रत्युष यादव, संध्या सिंह, कौशलेंद्र प्रताप और राजेन्द्र गंगवार अपने ड्यूटी स्थान पर नहीं मिले। एसपी ने इस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी के खिलाफ कोतवाली सदर में रपट दर्ज कराई है। 

गैरहाजिर मिले पुलिसकर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
एसपी की जांच में ड्यूटी से गायब रहने वाले प्रभारी निरीक्षक पढुआ समेत सभी नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इससे इन पुलिस वालों के चेहरों पर भी हवाईयां उड़ने लगी है। माना जा रहा है कि एसपी ने ड्यूटी से गायब रहने के मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

इससे आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की तलवार लट गई है। बताया जाता है कि जल्द ही सभी गैरहाजिर पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इससे अब कार्रवाई तय मानी जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक पढुआ समेत नौ पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट से गैरहाजिर मिले हैं, जो  काफी गंभीर विषय है। सभी के खिलाफ सदर कोतवाली में रपट दर्ज कराई गई है- संकल्प शर्मा, एसपी

ये भी पढ़ें- Lakhimpur: मौसम में बदलाव से बढ़े पेट दर्द, बुखार और डायरिया के मरीज

संबंधित समाचार