रामपुर: शादी का झांसा देकर 11वीं की छात्रा को बनाया हवस, गिरफ्तार
रामपुर/स्वार, अमृत विचार: शादी का झांसा देकर किशोर ने कक्षा 11 की छात्रा से शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर किशोरी के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
मसवासी पुलिस चौकी के एक गांव निवासी किशोरी एवं किशोर क्षेत्र के एक इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ते है। कालेज आते-जाते समय उनका प्रेम-प्रसंग हो गया। किशोर ने शादी का झांसा देकर किशोरी से शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान किशोर ने उसके वीडियो भी बना लिया। बाद में किशोर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो वर्ष तक छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा।
किशोरी के उदास रहने पर माता पिता ने कड़ाई से पूछा तो उसने सारी बात बता दी। तहरीर किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी। लेकिन, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब किशोरी के पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुरक्षा गृह मुरादाबाद भेज दिया है। पुलिस ने किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
यह भी पढ़ें- संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली
