नासा का ये खास Offer, स्पेस में टॉयलेट साफ़ करने पर मिलेंगे 25 करोड़

नासा का ये खास Offer, स्पेस में टॉयलेट साफ़ करने पर मिलेंगे 25 करोड़

अमृत विचार | नासा पूरी दुनिया के लोगो के लिए एक खास तरह का ऑफर लाया है | ये एक प्रकार से चलेंगे भी है | बता दे कि नासा ने एक ऐसी तकनीक तैयार करने को कहा है जिससे अंतरिक्ष में इंसानो के मल मूत्र को रएससीक्ले करने में मदद कर सके | जो भी इस तकनीक को विकसित करेगा | उसे नासा 3 मिलियन डॉलर  (भरतीय रुपयों के अनुसार लगभग 25. 82 करोड़ का इनाम नासा वाले देंगे |  

इस प्रतियोगिता का नाम नासा ने लूनारीसाइकल चैलेंज रखा है | बता दें कि इसका उद्देश्य लंबे समय तक होने वाली अंतरिक्ष यात्राओं के दौरान यात्रियों द्वारा किये मल-मूत्र को रिसाइकल किया जा सके | इससे संसाधनों की बचत की जा सकेगी और जीवन को वहा लंबे समय तक बनाये रखा जा सकेगा |  

नासा ने बताया कि आने वाले अंतरिक्ष मिशनों में लंबा समय लगने वाला है | जैसे - चंद्रमा और मंगल पर होने वाले मिशन में लगाने वाले समय में कचरा, मल मूत्र  एक बड़ी समस्या बन सकता है | इसी लिए इस तरह की तकनीक की आवश्यकता पड़ने वाली है जिससे इन अपशिष्टों को रिसाइकल का उपयोग में लाया जाए | 

मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि अभी चाँद पर अपोलो मिशन के छोड़े 96 मल बैग पड़े हैं, जोकि अंतरिक्ष की गंदगी का एक बहुत बड़ा कारण हैं | नासा अब ऎसी तकनीक की तलाश में है जिससे कचरे का सही से निस्तारण किया जा सके | और भविष्य में कचरा पैदा न हो जो धरती वापस आये | 

नासा अभी इस चैलेंज में आये पहले राउंड के सुझावों को देख रहा है | जिनके सुझाव अच्छे हुए, वे प्रतियोगिता के अगले पड़ाव में जायेगे | और अंत में जिस भी टीम का समाधान अच्छा होगा | वह ही विजेता होगी और इनाम की हकदार भी | नासा इस तह के चैलेंज से भविष्य में अंतरिक्ष के मिशन को स्वच्छ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर करेगा |   

 

ये भी पढ़े : 1243 करोड़ से कस्तूरबा विद्यालयों का समग्र विकास, एस्ट्रोलॉजिकल लैब में नक्षत्रों और खगोलीय घटनाओं की मिलेगी जानकारी

ताजा समाचार

कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार