Kanpur: कम्युनिटी कंपोस्टिंग के जरिए शहर में हो रहा कूड़े का निस्तारण, 17 पार्कों में नगर निगम ने खाद बनानी की शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में कूड़े का निस्तारण करने पर नगर निगम का जोर है। 110 वार्डों से निकलने वाला गीला कूड़ा क्षेत्र में ही डिस्पोज करने की तैयारी है। ऐसे में नगर निगम ने 17 पार्क में कम्युनिटी कम्पोस्टिंग का कार्य शुरू किया है। पार्कों के आस-पास बने घरों से निकले गीले कचरे को पार्क में लगे कम्युनिटी कम्पोस्टिंग पिट की मदद से खाद बनाई जा रही है। उत्तर शहर में 16 पार्क ऐसे हैं जहां कूड़े से खाद बनाई जा रही है वहीं, दक्षिण क्षेत्र में एक पार्क में इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। नगर निगम के अनुसार जल्द अन्य वार्डों में भी यह प्रक्रिया शुरू होगी।

नगर निगम पटकापुर के दो पार्कों रीक्रिएशनल पार्क, गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में वार्ड 74 से निकलने वाले गीले कूड़े का निस्तारण कर रहा है। यहां पिट की मदद से कूड़े से खाद बनाई जा रही है। इसी तरह वार्ड 78 सिविल लाइंस एरिया में सरसैया घाट व नानाराव पार्क में कूड़े से खाद बनाई जा रही है। इसी तरह वार्ड 58 तिवारीपुर में सिद्धनाथ घाट, वार्ड 92 किदवई नगर दक्षिण में मिक्की हाउस पार्क, वार्ड 37 अशोक नगर में मोतीझील व कारगिल पार्क, वार्ड 42  में परमट घाट व ग्रीन पार्क वार्ड 3 चुन्नीगंज स्थित जीआईसी पार्क, वार्ड 10 में बेनाझाबर में ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क और पालिका स्टेडियम में कूड़े से खाद बनाई जा रही है। वार्ड 85 में जेके टेंपल पार्क, वार्ड 17 नारामऊ में गौतमबुद्धा पार्क और वार्ड 40 आजाद नगर में दो जगह आजाद पार्क व डीपीएस पार्क में घरों से निकले गीले कचरे को पार्क में लगे कम्युनिटी कम्पोस्टिंग पिट की मदद से खाद बनाई जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार 11 वार्डों के 17 पार्कों में टीम घरों से गीला कचरा एकत्र कर पार्कों में एकत्र करती है।

बड़े होटल गीले कचरे को एजेंसी को दे रहे

नगर निगम ने 40 किलो से ऊपर गीला कचरा उत्पन्न करने वाले होटल, रेस्टोरेंट को बल्क वेस्ट कैटेगरी में रखा है। सर्वे के दौरान 418 होटल, रेस्टोरेंट चिह्नित किये गये। जिसमें से 78 को नोटिस भी जारी किया गया। नगर निगम के अनुसार अब 30 बल्क में वेस्ट जेनरेट करने वाले होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस एजेंसी स्वाहा को गीला कूड़ा देते हैं। जिसकी कम्पोस्टिंग की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: भीमसेन-गोविंदपुरी खंड के बीच स्टील गर्डर की जगह पड़ेगी पीएससी स्लैब, कई ट्रेनें की गईं रद, समय भी बदला

 

संबंधित समाचार