अमेरिका-चीन वॉर में चमकेगी भारत की किस्मत! भारत में बना रहा है दुनिया का हर 5वां iPhone
8.png)
India iPhone Production: भारत में Apple ने पिछले एक साल (मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच) में रिकॉर्ड तोड़ iPhones बनाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने भारत में 22 अरब डॉलर यानी की करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये के iPhones का प्रोडक्शन किया है। ये रिकॉर्ड पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा है। इसका मतलब साफ है कि दुनियाभर में बिकने वाला हर पांच में से एक iPhone भारत का बनाया हुआ है। कुछ साल के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो ये लगभग शून्य थे।
कहां हैं iPhone की फैक्ट्रियां ?
iPhone का निर्माण मुख्य रूप से तमिलनाडु और कर्नाटक में हो रहा है। इन फैक्ट्रियों को Foxconn, Tata Electronics और Pegatron नामक कंपनियां चला रही हैं। भारत से इन iPhone का निर्यात भी तेजी से बढ़ा है। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, भारत ने पिछले साल 17.4 अरब डॉलर के iPhones एक्सपोर्ट किया था।
क्यों Apple ने किया भारत का रूख?
Apple की ओर से ये कदम चीन से निर्भरता कम करने के लिए उठाया गया है। कोविड लॉकडाउन, टैरिफ विवाद और चीन-अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव ने Apple को अपनी रणनीति बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है।
जब अमेरिका ने चीन से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी टैरिफ लगाया तो इसने iphone कंपनी की नींद ही उड़ा दी। iPhone पर 145 फीसदी तक टैरिफ टैक्स लगा है। इसको देखते हुए Apple ने भारत से सीधे अमेरिका iPhones भेजने शुरू कर दिए।
भारत बना मैन्युफैक्चरिंग हब
Apple अब भारत में अपने सभी मॉडल्स, यहां तक कि प्रीमियम टाइटेनियम Pro मॉडल्स जो भारत के बाहर देशों में असेंबल हो रहे थे, वो भी अब यहीं बननेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने भारत में 2024 में 8 अरब डॉलर की बिक्री की है, जबकि इसका मार्केट शेयर सिर्फ 8 फीसदी है। यानी की भले ही Apple की बिक्री की हिस्सेदारी कम हो, लेकिन भारत में लगातार iPhone की मांग बढ़ती जा रही है।
CEO Tim Cook की लंबी सोच का असर
Apple के CEO अक्सर कहते हैं कि लंबी दूरी की सोच रखो... ऐसे में जब चीन और अमेरीका विवाद हुआ। टैरिफ के कारण Apple के शेयरों में भारी गिरावट आई, तो उन्होंने शांति से काम करते हुए तुरंत ही भारत से iPhones की शिपिंग शुरू कर दी। टिम कूक ने कहा कि यह रणनीति अब कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।
Foxconn ने खेला बड़ा दांव
रिपोर्ट के अनुसार, Foxconn अब उत्तर प्रदेश के नोएडा के पास Apple की सप्लाई करने के लिए 300 एकड़ जमीन पर एक नया प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। यह प्लांट बेंगलुरु के बाद Foxconn की दूसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी, जो iPhones के दिवानों के लिए काफी फायदेमंद भी होगा। कंपनी जहां प्लांट बना रही है वहां का इलाका एक सेमीकंडक्टर यूनिट और जेवर एयरपोर्ट के पास है, जिससे इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। Foxconn कंपनी भारत में सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां, डिजिटल हेल्थ और एनर्जी टेक्नोलॉजी पर भी बड़े स्तर पर काम करने की योजना बना रही है।
Apple की मैन्युफैक्चरिंग अब भारत की ओर केंद्रित होती जा रही है। नोएडा और चेन्नई जैसे शहर तेजी से तकनीकी हब बनते जा रहे हैं। Foxconn और Tata जैसी कंपनियां अपने निवेश पर तेजी से काम कर रही हैं और उसे बढ़ा रही हैं। भारत सरकार भी 2.7 अरब डॉलर की इंसेंटिव स्कीम के जरिए विदेशी कंपनियों को भारत में प्रोडेक्शन के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
Apple के लिए भारत अब सिर्फ एक ऑप्शन नहीं, बल्कि एक रणनीतिक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बन चुका है। भारत की तेजी से बढ़ती ताकत ने यह साबित कर दिया है कि iPhone का प्रोडेक्शन अब भारत में ही होगा।
यह भी पढ़ेः जानें कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, CBSE से लेकर UP Board की क्या है प्लानिंग?