सोता रहा परिवार, जेवर और नगदी ले गया चोर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : परिवार घर में सो रहा था और चोर अंदर घुस गए। परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी और चोर माल समेट कर फरार हो गए। सुबह आंख खुली तो जेवर से भरा पर्स और मोबाइल गायब थे। बनभूलपुरा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

लाइन नंबर 17 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी रेशमा पत्नी यासीन ने पुलिस को बताया कि इन दिनों उनकी बहन नाजमीन भी घर आई है। रोज की तरह बीती 13 अप्रैल की रात भी पूरा परिवार खाना खाकर सो गया। अगली सुबह परिवार उठा, तो दो मोबाइल फोन और उनकी बहन का पर्स गायब था। रेशमा के मुताबिक, उनकी बहन के पर्स में एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, 5 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागजात थे।

रेशमा का कहना है कि उन्हें और घर में सो रहे बाकी सदस्यों को रात घर में किसी के दाखिल होने की भनक तक नहीं लगी। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।