Fire Service Day : शहीदों को श्रद्धांजलि दे निकाली जागरूकता रैली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डीजी फायर ने लगाया पिन फ्लैग
राज्यपाल ने हरी झंडी दिखा रवाना की रैली, दिया अग्निकांड से बचाव का संदेश,
Fire Service Day : अग्निशमन सेवा दिवस पर गुरुवार को हजरतगंज फायर स्टेशन पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन से अग्निशमन विभाग की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली राजधानी के प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान अग्निकांड से बचाव के उपाय भी बताये गये हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी को डीजी फायर व आपात सेवा आदित्य मिश्रा ने पिन फ्लैग लगाया।
अग्निशमन दिवस पर अधिकारियों ने एक दूसरे को पिन फ्लैग लगाया। इस बार ‘आग से बचाव को लेकर जागरुकता के लिए एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें’ स्लोगन जारी किया गया है। डीजी फायर एवं आपात सेवा आदित्य मिश्रा ने बताया कि आज ही के दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफेन नामक मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। में जहाज विस्फोटक पदार्थ एवं युद्ध उपकरण से भरे हुए थे। आग बुझाने के दौरान विस्फो्ट हो गया। आग को काबू करने के प्रयास में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। इन शहीदों की स्मृति में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जागरुकता ही आग से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है।
पुरानी वायरिंग का ऑडिट जरूर कराएं
डीजी फायर आदित्य मिश्रा ने कहा कि घरों में सबसे अधिक आग की घटनाएं वायरिंग में शार्ट सर्किट से होती है। घर की वायरिंग पुरानी हो गई है तो उसकी ऑडिट जरूर करवाएं। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक फायर पद्मजा चौहान, सीएफओ, सीएफओ मुख्यालय श्री विजय कुमार सिह, अनिमेष सिंह, विश्वरूप बनर्जी, एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत, एफएसओ गोमतीनगर सुशील कुमार समेत आदि लोग शामिल रहे।

प्रमुख चौराहों से निकाली गई रैली
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन ने हरी झंडी दिखाकर वाहन जागरूकता रैली रवाना की। रैली राजभवन से बन्दरियाबाग, फन सिनेमा गोमतीनगर, पॉलिटेक्निक चौराहा, इंदिरानगर, महानगर, आईटी चौराहा, डालीगंज, बासमण्डी, कैसरबाग, बर्लिंगटन चौराहा होते हुए विधान भवन के सामने पहुंचकर समाप्त हुई।
तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि इस बार सात दिन के बजाए तीन दिन का जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जो 14 से 16 अप्रैल तक चलेगा। इस क्रम में स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम व होटलों व प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के रखरखाव की ऑडिट कर आग से बचाव के प्रति जागरुक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-एकता, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का विराट पथ संचलन : स्वयंसेवकों की कदम ताल को देखने उमड़ी भीड़
