Lucknow News : चार माह से परिचित युवक कर रहा था चोरी, होम सिक्योरिटी कैमरा लगाया तो सामने आई हकीकत
lucknow theft news : चार माह महीने में घर से लाखों के जेवर, कीमती सामान और नकदी चोरी हो रहे थे। गृहस्वामिनी ने होम सिक्योरिटी कैमरा लगाया तो करीबी युवक धरा गया। पूछताछ के दौरान वह बातों में उलझाकर भाग निकला। पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विपुलखंड में गुंजन अग्रवाल नौकरी करती हैं और पति बाहर रहते हैं। बेटे दुकान किए है। गुंजन के मुताबिक तीन-चार माह से घर से रुपये व कीमती सामान चोरी हो रहा था। बताया कि 31 जनवरी को शादी में जाना था, पर्स खोला तो 20 ग्राम की सोने की चेन, 10 ग्राम का लॉकेट, टाप्स और 40 ग्राम की चार चूड़ियां नहीं थीं। जेवराें की कीमत करीब छह लाख रुपये है। बेटे अपूर्व के कमरे से एक माह पहले 40 हजार रुपये गायब हो गए।
अपूर्व ने होम सिक्योरिटी खरीदकर लगा दिया। उसी दिन 4 बजे बेटे ने नोटिफिकेशन आने पर मोबाइल देखा, जिसमें सीतापुर निवासी अंकित सिंह दिखा। गुंजन ने बताया कि अंकित बहन के बनिया मोहाल स्थित घर पर 10-12 वर्षों से आता था। कैमरे में दिखा कि अंकित आलमारी खंगाल रहा है। उससे पूछताछ की तो टालमटोल कर घर से निकल गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
