Lucknow News : बुजुर्ग दंपति पर नौकरानी ने चाकू से किया हमला
हजरतगंज के क्लाउड नाइन अपार्टमेंट में हुई घटना, पुलिस कर रही जांच
Lucknow News : हजरतगंज इलाक के क्लाउड नाइन अपार्टमेंट निवासी बुजुर्ग दंपति पर नौकरानी व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि नौकरानी कई परिचित के साथ घर में घुस आई। रुपये व कीमती सामान चोरी किए। बुजुर्ग दंपति ने विरोध किया तो उन पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित ने हजरतगंज थाने में शिकायत की। जानकारी होने के बाद पुलिस कर्मी बन उसके साथियों ने धमकी दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज किये गये हैं। मामले की जांच की जा रही है।
वजीर हसन रोड स्थित क्लाउड नाइन अपार्टमेंट में चरणप्रीत सिंह बग्गा फ्लैट नंबर- 603 और 604 में रहते हैं। पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के माध्यम से मुस्कान नाम की नौकरानी तीन माह पहले रखी थी। चरणप्रीत का आरोप है कि कुछ दिनों बाद से मुस्कान ने परिवार के सदस्यों के साथ बदसलूकी करने लगी। 12 अप्रैल की सुबह घर में जबरदस्ती घुस गई। घर में रखे कीमती सामान, जेवर व नकदी चोरी कर लिये। सारा सामान अपने बैग में भरकर निकल गई।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। उन्होंने बताया कि मुस्कान ने उनकी अनुमति के बिना ही अपने साथी, मां, मौसी को घर के अंदर प्रवेश दिया। कमरे तक लेकर गई। जहां चरणप्रीत पत्नी के साथ सो रहे थे। मुस्कान ने चाकू से उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। बचाव किया तो इसी बीच उनके गले की चेन भी खींच ली। उनकी नींद खुली तो चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गई। पीड़ित ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
पुलिसकर्मी बनकर दी धमकी
चरणप्रीत का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने की जानकारी मुस्कान को हुई। इस पर उसने अपने साथी से कॉल कराया। कॉल करने वाले ने खुद का परिचय पुलिसकर्मी धीरेंद्र प्रताप सिंह के रुप में दिया। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि जो मामला दर्ज कराया है। उसे वापस ले लो। रविवार को दोबारा मुस्कान के उसी साथी ने पत्नी सुकवीन बग्गा के मोबाइल पर कॉल कर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया। कहा कि अगर वापस नहीं लिया तो दोनों को जान से मार देंगे। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि चरणप्रीत की तहरीर पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं। मामले की जांच की जा रही है।
हॉर्न बजाने पर डाला चालक पर हमला
पीजीआई के सभा खेड़ा निवासी महेश कुमार को दबंगों ने हॉर्न बजाने के कारण पीट दिया। वह शुक्रवार रात को सामान लादकर जा रहा था। रास्ते में कुछ दबंग सड़क पर गाड़ी खड़ी कर बात कर रहे थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सभाखेड़ा निवासी महेश डाला चलाता है। शुक्रवार को रात 9:30 बजे वह डाले में कुछ सामान लादकर ले जा रहे थे। सीमा ट्रेडर्स के पास कुछ लोग सड़क पर गाड़ी खड़ी करके बातें कर रहे थे। चालक महेश कुमार ने उन लोगों से गाड़ी हटाकर रास्ता देने को कहा और हॉर्न बजाया दिया। यह बात दबंगों को नागवार गुजरी। महेश कुमार अपने डाले को सड़क किनारे कच्चे रास्ते से उतार कर ले जाने लगे तभी उनका डाला कीचड़ में फंस गया। इसी दौरान गाड़ी के पास खड़े राहुल त्रिपाठी ने अपने साथी के साथ मिलकर डाला चालक को मारना शुरू कर दिया। महेश कुमार के मुताबिक राहुल त्रिपाठी और उसके साथियों ने अधमरा कर दिया। महेश कुमार ने बताया कि उसका इलाज सभा खेड़ा में एक निजी अस्पताल में हुआ। कल्ली चौकी प्रभारी प्रभात बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow News : देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी पर आक्रोश, हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग
