बहराइच में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो मासूम बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया हुजूरपुर क्षेत्र निवासी 16 लोग एक वालीमा में शामिल होने के लिये ऑटो रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे कि रास्ते में इमलिया के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो को ठोकर मार दी।

इस हादसे में आटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां इलाज के दौरान सात लोगों की मौत हो गई जबकि चालक समेत 10 की हालत गंभीर बनी हुयी है। मृतकों में अजीम (12), फहद(05), मरियम(65), अमजद(45) और मुन्नी(45) और दो अन्य शामिल हैं।  

संबंधित समाचार