बाराबंकी: डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद, अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी ज़िले के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ।

जिसमें साफ तौर पर कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इस मेल के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसे एक बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया।

cats

धमकी की सूचना मिलते ही बाराबंकी पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। जिलाधिकारी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया गया है और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने डीएम ऑफिस के सामने बने अधिवक्ता चेंबर तक को खंगाल डाला है।

cats

हर संदिग्ध चीज़ की जांच की जा रही है। जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।धमकी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी महज़ शरारत है या किसी बड़ी साजिश की कड़ी।

संबंधित समाचार