लखीमपुर खीरी: आंखों पर काली पट्टी और हाथ-पैर बांधकर सड़क पर लेटा युवक...वजह कर देगी हैरान !

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र में लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर स्थित एक स्कूल के पास झाड़ियों के निकट बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा देखा गया। उसकी आंख पर काली पट्टी बंधी हुई थी। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच की तो सच्चाई कुछ और निकली।
युवक की पहचान अखिलेश (30) पुत्र घनश्याम श्याम निवासी टीकर पुरवा थाना फरधान के रूप में हुई है। अखिलेश पर शादी का झांसा देकर लिविंग रिलेशनशिप में रहने आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज थी। तभी से यह लापता था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई, जिस पर उसे जेल भेज दिया गया है।
ओयल कस्बे के लोग मंगलवार की सुबह लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर टहलने निकले। इसी बीच उनकी नजर कुलवंत कौर स्कूल के पास झाड़ियों के निकट संदिग्ध अवस्था में पड़े युवक पर पड़ी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत देख वह सन्न रह गए। युवक की आंख पर काली पट्टी बंधी हुई थी। उसके दोनों हाथ पीछे कर और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। इसकी जानकारी मिलते ही समूचे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंचती। इससे पहले ही सूचना पाकर गांव उमरिया के प्रधान राकेश कुमार राज भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल मोतीपुर भर्ती कराया। युवक की पहचान थाना फरधान के गांव टीकरपुरवा निवासी अखिलेश जायसवाल (30) पुत्र घनश्याम के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। इस पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। थाना प्रभारी फरधान दयाशंकृर द्विवेदी ने बताया कि आरोपी अखिलेश ने गांव की ही एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। शादी का झांसा देकर उसके साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहा। युवती और उसके परिवार वालों के दबाव बनाने पर आरोपी शादी से मुकर गया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर करीब सात महीने से उसकी तलाश कर रही थी।
इसी बीच आरोपी ने कोर्ट के आदेश से युवती पक्ष के लोगों के खिलाफ भी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अपने हाथ-पैर बंधवाए और आंखों पर काली पट्टी बंधवाकर फोरलेन के किनारे लेट गया। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जब उसके स्वास्थ्य की जांच की तो वह पूरी तरह से स्वस्थ निकला। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी का चालान भेजा है
पुलिस के मुताबिक आरोपी अखिलेश जायसवाल युवती के दर्ज कराए गए मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग रहा था। वह न्यायालय में भी हाजिर नहीं हो रहा था। कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट भी जारी किए थे। पुलिस अब कुर्की की कार्रवाई कर रही थी। कोर्ट से 82 की कार्रवाई होने के बाद आरोपी ने अपहरण कर मुंह, हाथ-पैर बांधकर नाटक रचा, लेकिन पुलिस के सवालों के सामने वह अधिक देर तक नहीं टिक सका और सच्चाई बयां कर दी।
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत शादी का झांसा देने के मामले का एक अभियोग थाना फरधान में पंजीकृत हुआ था, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर 82 की कार्रवाई चल रही थी। इससे बचने के लिए आरोपी ने हाई प्रोफाइल ड्रामा किया है। उसे गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है।