Bareilly: तमिल नेता थलापति को शहाबुद्दीन ने बताया मुस्लिम विरोधी, फतवा भी जारी किया
बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने तमिल अभिनेता विजय थलापति को मुस्लिम विरोधी बताते हुए फतवा जारी किया है। मौलाना ने कहा है कि तमिल अभिनेता मुस्लिम विरोधी है। उन्होने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि वह उनसे दूर रहें।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि उनसे किसी ने तमिल अभिनेता विजय थलापति के बारे में सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होने फतवा जारी करते हुए कहा है कि विजय थलापति मुसलमान विरोधी है। उन्होने पिछले दिनों रमजान के माह में इफ्तार पार्टी में शराबी व जुआरी लोगों के साथ असामाजिक तत्वों को बुलाने का काम किया। फतवे मे तमिलनाडु के मुसलमानों से कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने कार्यक्रमों मे न भुलाएं, इनसे मुसलमान दूरी बना कर रखे।
मौलाना ने कहा कि विजय थलापति फिल्मी दुनिया से राजनीति मे कदम जमाने के लिए मुस्लिम जज्बात का इस्तेमाल कर रहे है। जबकि उनका पुराना इतिहास मुसलमान विरोधी रहा है। अभिनेता द्वारा बनाई गई फिल्म “द बीस्ट” में मुस्लिम समुदाय को आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा है। इस फिल्म मे थलापति ने मुस्लिमो को राक्षस और शैतान दिखाने की कोशिश की है। लेकिन अब वह राजनीति में कदम रख रहें हैं और उनको वोट चाहिए इसलिए अब वो मुस्लिम तुष्टीकरण कर रहें है।
