जवाब तलब : कॉलेज में गुटखा चबाता मिला शिक्षक बर्खास्त, निरीक्षण में डीआईओएस की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : टिकैतनगर स्थित पीडी जैन इंटर कालेज के निरीक्षण को गए जिला विद्यालय निरीक्षक का पारा उस समय हाई हो गया जब कालेज में तार तार अनुशासन के बीच यहां तैनात एक अध्यापक पान मसाला चबाते मिल गया। डीआईओएस ने इस अध्यापक को बर्खास्त कर दिया है। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य से जवाब तलब भी किया गया।

बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कई कालेजों का निरीक्षण किया। इस बीच वह टिकैतनगर स्थित पीडी जैन इंटर कॉलेज पहुंच गए। इस दौरान उन्हें वहां अनुशासनहीनता चरम पर मिली। विद्यार्थी परिसर में घूमते मिले, विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही अनुशासित नहीं दिखे। विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिका की जांच में यह पाया गया कि विद्यार्थियों की गुजरी तिथियों की उपस्थिति तिथिवार दर्ज नहीं है। स्कूल चलो अभियान पखवाड़ा बीतने के बाद भी विद्यार्थियों का नामांकन उपस्थिति एवं ठहराव संतोषजनक नहीं मिली। इसी बीच जीव विज्ञान के स्ववित्तपोषित व वित्तविहीन अध्यापक धर्मचन्द मसाला का सेवन करते मिल गए।

जिसपर उन्होंने उन्हें तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिया। डीआईओएस ने बताया कि अध्यापक धर्मचन्द का आचरण शिक्षक पद की गरिमा के विरूद्ध है एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सार्वजनिक स्थल, विद्यालय परिसर में धूम्रपान प्रतिबन्धित होने के विषय में पारित आदेश के भी खिलाफ है। अमर्यादित आचरण करने वाले शिक्षक धर्मचन्द को तत्काल प्रभाव से शिक्षण कार्य, विद्यालय से हमेशा के लिए कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य से भी अनुशासनहीनता के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने राजकीय हाईस्कूल दनापुर कयामपुर, लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज दरियाबाद, राजकीय हाईस्कूल पूरेडलई व एंग्लो इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:- Rajkumari Murder Case : अवैध संबंध के शक में पति ने ही किया था कत्ल, ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश

संबंधित समाचार