देहरादून: सीएम रावत ने डोईवारा शुगर मिल के पेराई सत्र का किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को यहां डाईवाला स्थित शुगर मिल के वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र का विधि-विधान के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से उन्नत किस्म एवं अधिक चीना परता वाली प्रजाति को …

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को यहां डाईवाला स्थित शुगर मिल के वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र का विधि-विधान के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से उन्नत किस्म एवं अधिक चीना परता वाली प्रजाति को उगाने तथा बीज बदलाव के कार्यक्रमों के प्रति विशेष ध्यान देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि उत्तराखंड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने पिछले पेराई सत्र वर्ष 2019-20 के गन्ने का 100 प्रतिशत भुगतान किसानों को किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के भुगतान को लेकर पिछली सरकारों का रवैया बेहद उदासीन रहा है जिससे किसान खेत में गन्ना लगाने के बारे में भी सोचने लगा था। मगर उनकी सरकार ने इस बार किसानों की परेशानी को समझते हुए यह सुनिश्चित किया कि उनकी उपज का पूर्ण भुगतान उन्हें समयपूर्व कर दिया जाए। सरकार ने वादा किया था कि पेराई सत्र शुरू होने से पहले ऐसा हो जाएगा, और सरकार ने कर भी दिखाया है।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे गन्ने की उन्नत किस्म एवं अधिकतम चीनी परता वाली प्रजाति को उगाने तथा बीज बदलाव कार्यक्रमों के प्रति विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल का आधुनिकीकरण किए जाने की भी योजना है, ताकि यह बहुपयोगी साबित हो। यहां से बिजली उत्पादन भी किया जाएगा। किसानों के हित के लिए हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।

संबंधित समाचार