Hamirpur News: महिला का पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा, पति बाेला- गर्मियों में परेशान करने लगती

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, पौथिया, अमृत विचार। मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने विकास भवन परिसर में बनी पानी टंकी में चढ़कर जमकर हंगामा काटा। महिला के टंकी पर चढ़ जाने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पर पहुंचे कुछेछा चौकी इंजार्च ने किसी तरह समझा-बुझाकर महिला को नीचे उतारा और उसे परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है। 

ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव निवासी लालता प्रसाद की पत्नी फूलकली 45 करीब पांच-छह वर्षसे मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मानसिक विक्षिप्त होने के चलते घर में बच्चों सहित परिजनों को परेशान करती है। गुरुवार को फूलकली घर से किसी तरह निकल गई और कुछेछा स्थित विकास भवन पहुंच गई। जहां दोपहर करीब करीब दो बजे फूलकली विकास भवन परिसर में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ कर शोर-शराबा शुरू कर दिया। 

News Hamirpur Hindi News 66

जिससे वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। अधिकारियों ने तत्काल कुछेछा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई अतेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल बबलेश यादव मौके पर पहुंचे और महिला को किसी तरहसमझा बुझाकर नीचे उतारा। साथ ही उसके पति लालता को सूचना दी। पति लालता प्रसाद ने बताया कि पत्नी कई वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। कानपुर में उसका इलाज चल रहा है।

अक्सर गर्मियों में ज्यादा परेशान करने लगती है। वह किसी तरह मजदूरी करके परिवार काभरण-पोषण करता है। कमरे में बंद कर देता हूं तो दर दरवाजा तोड़ देती है और गांव वालों को गाली-गलौज करते हुए मारती पीटती है। बताया कि उसकी एक बेटी रूपा भी मानसिक विक्षिप्त है। पुलिस उसे जेल भेज दे तो ठीक रहेगा। वहीं इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में बेतवा नदी में नहाते समय दसवीं के छात्र की डूबकर मौत: दोस्तों के साथ गया था, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार