Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन में कैंटीन ठेकेदार और लोको पॉयलट के बीच मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। रनिंग रूम के सामने हुए इस बवाल में कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट आमने-सामने आ गए। इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई और लाठी-डंडे चले। इसके बाद नाराज लोको पायलट रनिंग रूम के बाहर बैठकर प्रदर्शन करने लगे और नारेबाजी की।

दरअसल, ये बवाल खाने को लेकर हुआ है। लोको पायलट का आरोप है कि सुबह करीब 10:30 बजे तीन-चार लोको पायलट खाना खाने के लिए लोको रनिंग रूम के कैंटीन में खाना लेने पहुंचे, तो ठेकेदार ने मना कर दिया और कारण पूछने पर नोकझोंक करने लगा। जब लोको पायलट ने इसका विरोध किया तो रनिंग रूम के इंचार्ज ने थप्पड़ मार दिया और फिर कुछ लोग लाठियां लेकर आ गए। इसके बाद ठेकेदार ने अपने लोगों से लोको पायलट की पिटाई करा दी। वहीं मारपीट के बाद कई लोको पायलट धरने पर बैठ गए। फिर रेल प्रशासन और लखनऊ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाने लगे।  बताया गया कि मारपीट मुरादाबाद मंडल के लोको पायलट से की गई है, लोको पायलट ने यहां अपना राशन देकर खाना बनाने को कहा तो कैंटीन के संचालक ने मना कर दिया और कहा कि यह अभी नहीं बनेगा, जो है उसे खाओ। इसी बात को लेकर बहस होने लगी। तभी शोर शराबा सुनकर रनिंग रूम के इंचार्ज बीडी डिकोनिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक लोको पायलट को थप्पड़ जड़ दिया।

इस बीच कैंटीन के करीब 20 लोगों ने 3-4 लोको पायलट को वाइपर, डंडे सहित अन्य चीजों से पीटना शुरू कर दिया।  वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोको पायलट सहित रेलवे कर्मचारी संगठन के नेता भी पहुंच गए। बवाल के बाद ADRM, NRMU के मंडल मंत्री राकेश पांडेय सहित अन्य अधिकारियों के बीच में बैठक हुई। कर्मचारियों ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही रनिंग रूम के इंचार्ज को तत्काल हटाने की भी मांग की है।  बता दें कि मारपीट के बाद पांच घंटे तक रनिंग रूम में आपाधापी की स्थिति बनी रही। बैठक के बाद NRMU के मंडल मंत्री राकेश पांडेय ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने मारपीट की है, उन्हें हटाया जाएगा। सार्थ ही लोको पायलट क  RPF की सुरक्षा दी जाएगी और उनके आने-जाने के लिए गाड़ियां दी जाएंगी। 

यह भी पढ़ें- Raebareli News : एक बार फिर से राजस्व विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर की बुलडोजर की कार्रवाई,आठ करोड़ की बंजर भूमि को कराया मुक्त

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति