अमेठीः तूफान के दौरान गिरी दीवार, बुजुर्ग की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठीः अमेठी जिले के भरारला गांव में तेज आंधी तूफान के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबकर 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान बरतला गांव निवासी फूलमती के रूप में की गई है। वह बृहस्पतिवार शाम को अपने खेत में ट्यूबवेल देखने गई थी तभी अचानक आए तूफान के दौरान पास की एक दीवार गिरने से वह मलबे में दब गईं। 

पीपरपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने कहा, ‘‘तेज हवाओं के बीच ट्यूबवेल के पास की दीवार अचानक गिर गई जिससे महिला मलबे के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अमेठी के उप जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दे दी गई है। 

यह भी पढ़ेः मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

संबंधित समाचार