RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। जायस स्थित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) में पढ़ने वाले MBA थर्ड ईयर के छात्र की छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की है। छात्र को गंभीर हालत में रायबरेली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा छात्र, हाथ-पैर टूटे मिले। मृतक छात्र की पहचान अभिनव आनंद, निवासी पटना (बिहार) के रूप में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, हादसे में अभिनव के दोनों हाथ और दोनों पैर बुरी तरह टूट गए थे। बताया जा रहा है कि अभिनव छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। कॉलेज प्रशासन ने पहचान छिपाई, अस्पताल से भी भागा। गंभीर सवाल तब उठे जब कॉलेज प्रशासन ने अस्पताल में छात्र की असली पहचान छिपाई। अस्पताल में छात्र का पता हरियाणा लिखवाया गया। यही नहीं, छात्र को अस्पताल पहुंचाने के बाद कॉलेज प्रशासन मौके से फरार हो गया। 

कॉलेज प्रबंधन ने यह भी बताया कि छात्र खिड़की से गिरकर घायल हुआ था, लेकिन पूरी घटना को लेकर संस्थान ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस जांच में जुटी, शव मोर्चरी में रखा गया घटना की सूचना पर जायस कोतवाली प्रभारी सशस्त्रजीत प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, "मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।" फिलहाल छात्र का शव रायबरेली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ेः Avadh University: विश्वविद्यालय में चल रही थी शराब पार्टी...जांच के बाद दोषी करार, तीन अतिथि प्रवक्ताओं की सेवा हुई समाप्त 

संबंधित समाचार