बिजनौर : सड़क पर लड़खड़ाता दिखा नशे में धुत सिपाही, ट्रैफिक पुलिस ने संभाला...VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर, (अमृत विचार)। शहर के व्यस्त जजी चौक क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक सिपाही सड़क पर लड़खड़ाते हुए नजर आया। इस घटना का वीडियो राहगीरों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस महकमे की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही नशे की हालत में खुद को संभाल नहीं पा रहा है और बीच सड़क पर गिरने जैसा होता है। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही आगे बढ़कर उसे उठाता है और किनारे ले जाता है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और संबंधित सिपाही की पहचान कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जजी चौक जैसे प्रमुख चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही की यह हरकत पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती है। फिलहाल पुलिस विभाग मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटा है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : विवाद की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

 

संबंधित समाचार