कासगंज: उधार के रुपए मांगने पर युवक को गिरा-गिराकर पीटा, खूब बरसाए लाठी-डंडे, घटना CCTV में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: थाना अमांपुर क्षेत्र में उधारी के पैसे वापस मांगने पर एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। घटना के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कस्बे के आंबेडकर निवासी किशनपाल पुत्र वीरसहाय का गुनाह इतना था कि उसने कस्बे के स्टेट बैंक निवासी विवेक पालीवाल को 85 सौ रुपये उधार दिए थे। रुपये मांगने पर विवेक पालीवाल और पवन कुमार ने जान से मारने की धमकी दी। इसी बात को लेकर 14 अप्रैल की शाम चार बजे किशनपाल को नगला चिंती के समीप घेर लिया गया। उसके साथ मारपीट की गई। इतने पर भी आरोपियों का मन नहीं भरा, तो उन्होंने अपने सात अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जमीन पर गिराकर पीटा।

युवक जमीन पर पड़ा रहम की भीख मांगता रहा, वहीं कई राहगीर दबंगों को समझाते रहे कि "इसे मत मारो, मर जाएगा।" इसके बावजूद भी दबंग युवक पर डंडे बरसाते रहे। उसे तालिबानी सजा दी गई। इस घटना का पूरा वीडियो सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना से अमांपुर थाना पुलिस भी हरकत में आ गई।

थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित किशनपाल की तहरीर पर पवन, विवेक पालीवाल सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी

संबंधित समाचार