प्रयागराज : हाईकोर्ट में नवनियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को छह न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने नवनियुक्त न्यायाधीशों के रूप में जितेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार-दशम, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह को शपथ दिलाई।
गत 16 अप्रैल को केंद्र सरकार ने उक्त अधिकारियों को हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस महीने की शुरुआत में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए 8 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी, जिसमें से दो नामों को छोड़कर केंद्र सरकार ने सभी अनुशंसित लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी। इन 6 न्यायिक अधिकारियों के शपथ लेने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 87 हो गई है।
यह भी पढ़ें:- sexual harassment : शादी का झांसा देकर निजी कंपनी कर्मी करता रहा यौन शोषण
