IPL 2025: दिल्ली को लगा चौथा बड़ा झटका, सिराज ने स्टब्स को दिखाया पवेलियन का रास्ता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अहमदाबाद। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। खराब फॉर्म में चल रहे फ्रेजर मैकगुर्क दिल्ली कैपटल्स की टीम में शामिल नहीं हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह शीर्ष-स्तरीय मुकाबला है। कैपिटल्स जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के बाद आ रही है, वहीं टाइटन्स को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया था।

2025 (20)

दिल्ली कैपिटल्स ने 12वें ओवर में अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। पहले जहां अभिषेक पोरल 9 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं बात अगर केएल राहुल की करें तो  उन्होंने 10 गेंदों पर 22 रन बनाएं हैं। 

नौवें ओवर में दिल्ली को तीसरा झटका लगा है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर 18 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। मैदान पर उतरे दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल और अशुतोष। अक्षर पटेल 25 गेंदों पर अब तक 33 रन बना चुकें हैं। वहीं सिराज ने आते ही अपनी दूसरी गेंद पर स्टब्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। स्टब्स ने 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली है।

यह भी पढ़ेः RCB की हार से हाहाकार, बोले जोश हेज़लवुड यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह आसान नहीं, पिछले मैच से नहीं लिया सबक 

संबंधित समाचार