घर में बज रही शहनाई...गीत, गाने अचानक हुए बंद; महोबा में दूल्हा शादी के एक दिन पहले प्रेमिका के साथ हो गया फुर्र
महोबा, अमृत विचार। दूल्हा शादी से एक दिन पहले प्रेमिका संग फरार हो गया। जिससे घर पर मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही दुल्हन के सारे सपने टूट गए। वधु के घर में बारात न आने की खबर से माहौल गमगीन हो गया। शादी घर में बज रही शहनाई और चल रहे गाने, गीत अचानक शांत हो गए। घर में हंसी खुशी का चल रहा माहौल गमगीन हो गया।
शहर के नयापुरा मोहल्ले में रमेश यादव की बेटी रंजना की शादी राठ कस्बे के कोमल सिंह से तय हुई थी। शादी 20 अप्रैल को होनी थी। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। दुल्हन भी मेहंदी लगाकर नई जिंदगी के सपने देख रही थी। तभी एक फोन कॉल ने सबकुछ बदल दिया। खबर मिली कि दूल्हा कोमल सिंह अपनी प्रेमिका के साथ घर से भाग गया है। यह सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई।
पूरे परिवार में मातम छा गया। लड़की के पिता रमेश यादव ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दे कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रमेश यादव का कहना है कि यह सिर्फ धोखा नहीं है। यह एक परिवार की भावनाओं से खिलवाड़ है। शादी के लिए पैलेस बुक कर लेन, घर पर पंडाल लगाकर बिजली की आकर्षक सजावट करने, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के लिए खाना तैयार करने तमाम लोगों को शादी की व्यवस्थाओं के बावत बयाना देने से लेकर सारी खरीदारी कर लेने से बधु पक्ष को भारी नुकसान हुआ है।
उधर, बेटी का रिश्ता टूट जाने से वह भी उदास बैठी है। खाना तैयार हो जाने के बाद भी रिश्ता टूट जाने की खबर सुनकर रिश्तेदारों ने भी खाना नही खाया, शादी की सारी तैयारियां धरी रह गई।
ये भी पढ़ें- Chitrakoot Accident: श्रमिकों की पिकअप को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक बच्ची और पांच श्रमिक घायल, दो रेफर
