कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...

कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। भैरोघाट रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन की मुख्य पेयजल पाइप लाइन शनिवार दोपहर फट गई। 48 इंच मोटी पाइप लाइन के फटने से तेजी से बहते हुये पानी को देख रानीगंज व आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। 2 फीट तक पानी भर गया। वीआईपी रोड पर पानी भरने से राहगीर भी परेशान हुये। 

मुख्य पाइप लाइन के फटने की सूचना पर जलकल के अधिकारियों ने पानी की सप्लाई बंद कर दी। लेकिन, इसके बावजूद एक घंटे तक पानी बहता रहा। जलकल के अधिकारियों के अनुसार पाइप लाइन को बदलने में 3 दिन लगेंगे। शहर को दूसरी पेयजल लाइन से पानी की सप्लाई सुचारू रहेगी। पेयजल की समस्या नहीं होगी।

भैरोघाट स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन से 1200 एमएम (48 इंच) पाइप लाइन के जरिये गंगा जी का पानी लिफ्ट होकर बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) को भेजा जाता है। दो मुख्य पाइपों के जरिये करीब 20 करोड़ लीटर पानी ट्रीटमेंट प्लांट जाता है। शनिवार दोपहर अचानक जलकल कैंपस में एक पाइप फट गया और पानी की मोटी धार फूट पड़ी। देखते ही देखते पानी तेजी से बस्तियों में घुसने लगा। 

ऊंचाई से पानी झरने नुमा तेजी से वीआईपी रोड पर आने लगा। इससे लगा कि जैसे गंगा जी में बाढ़ आ गई हो। केस्को एमडी के बंगले के बाहर भी जलभराव हो गया। इसके बीच ही राहगीर निकलने को मजबूर रहे। पाइप लाइन फटने की सूचना मिलने पर जलकल के अधिकारियों ने पानी की सप्लाई को बंद करा दिया। 

अधिशाषी अभियंता राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पाइप लाइन की सफाई के साथ ही कुछ हिस्से को बदलने के लिये कह दिया गया है। कॉन्ट्रैक्टर दादा नगर से जरूरी सामान लाकर कल से बदलना शुरू करेगा। पाइप लाइन को ठीक होने में करीब 3 दिन लगेंगे। राजेंद्र कुमार ने बताया कि पाइप लाइन के फटने का असर जलापूर्ति पर नहीं पड़ेगा। दूसरी पाइप लाइन के जरिये जलकल स्थित डब्ल्यूटीपी को पानी की जलापूर्ति होती रहेगी। जहां से शहर में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहेगी। 

मुख्य पाइप लाइन फटने की सूचना पर सप्लाई बंद करा दी गई थी। कल से मरम्मत शुरू होगी। 3 दिन में फटी पाइप लाइन को ठीक कर लिया जायेगा। जलापूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।- आनंद कुमार त्रिपाठी, जीएम, जलकल

ये भी पढ़ें- घर में बज रही शहनाई...गीत, गाने अचानक हुए बंद; महोबा में दूल्हा शादी के एक दिन पहले प्रेमिका के साथ हो गया फुर्र