लखीमपुर खीरी: वीर बाबा मंदिर पर देवी देवताओं की खंडित मूर्तिया देख फैला आक्रोश
बिलहरी, अमृत विचार। हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव बेलवा में बीरबाबा स्थान पर अराजक तत्वों ने मां दुर्गा और भगवान बालाजी की मूर्तियां को खंडित कर अशांति फैलाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर कई थानों का फोर्स, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
बेलवा गांव के एक किमी बाहर वीरबाबा नामक स्थान पर मंदिर में कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। जहां लोग पूजा भी करते हैं और साल में एक बार मेला भी लगता है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात को पूजा कर मंदिर के पुजारी मंदिर बंद कर बेलवा गांव चले आए। शनिवार सुबह जब वह मंदिर खोलने पहुंचे तो उन्हें बाला जी महाराज और मां दुर्गा की मूर्तियां खंडित मिली। पुजारी ने तत्काल ग्राम प्रधान को सूचना दी। मंदिर की मूर्तियां खंडित होने की सूचना पर गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
ग्रामीणों की सूचना पर गोला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, गोला कोतवाली निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, हैदराबाद थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम, मितौली थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा तमाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। मंदिर के पुजारी जगदीश कश्यप का कहना है कि वह शुक्रवार शाम को आरती करके बेलवा गांव चले गए थे। शनिवार सुबह देखा तो मन्दिर के कपाट खुले मिले, उसमे बाला जी, दूसरे मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति खंडित मिली, जिसकी सूचना प्रधान श्यामदेव वर्मा को दी।
मंदिर में हुई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे विभिन्न हिन्दू संगठनों के नेताओं डॉ. पियूष शुक्ला, सोनू मिश्र, पियूष जायसवाल, विकास शुक्ला, आशीष बाजपेई आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। गांव के मथुराप्रसाद पुत्र राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बेलवा के पूर्व प्रधान शेरू वर्मा का कहना है कि प्रधान पद का चुनाव निकट होने से गांव में राजनीतिक माहौल है, जिससे किसी ने अशांति फैलाने के उद्देश्य से मूर्तियां खंडित की हैं।
गोला एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि गोला तहसील क्षेत्र के गांव बेलवा में गांव के उत्तर दिशा में स्थित बीरबाबा स्थान पर मंदिर में बाला जी, दुर्गा जी की मूर्तियां खंडित की गई हैं। मौके पर वह स्वयं गए थे। अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बेलबा में मूर्तियों को तोड़े जाने की सूचना मिली थी, मौका मुआयना किया है। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो पहचान आसानी से हो जाती फिर भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष हैदराबाद प्रवीर गौतम ने बताया कि अधिकारों के निर्देश पर खंडित मूर्तियों को बाबा टेढे़नाथ धाम के निकट गोमती नदी में प्रवाहित करने के लिए मूर्तियां भेजवा दी गई हैं। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। प्रधान बेलवा श्यामदेव वर्मा ग्राम के मुताबिक गांव से मंदिर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। आसपास लगभग चार किलोमीटर की ऐरिया में कोई भी दूसरे समुदाय के लोग भी नहीं हैं। इससे मामला सांप्रदायिक नहीं लग रहा है।
