बदायूं: व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानकर 70 हजार रुपये की लूट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उझानी, अमृत विचार। बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानकर 70 हजार रुपये लूट लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर बदमाश भागे। साथी व्यापारियों ने पकड़ने का प्रयास किया बाइक सवार बदमाश ने फायर किया। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

उझानी नगर के श्रीनारायण गंज निवासी सुधीर उर्फ राजकुमार यादव शुक्रवार रात लगभग 10 बजे पंखा रोड स्थित बाबा कांप्लेक्स स्थित अपने किराना की थोक की दुकान बंद करने की तैयारी में थे। इससे पहले वह दुकान का हिसाब देखते हुए रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उनकी दुकान पर आए। एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा। आरोप है कि व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तान दिया। दुकान की गुल्लक में रखे 70 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों लूट के बाद दुकान से बाइक पर बैठे और व्यापारी को धमकाया कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। 

बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने उनका पीछा करते हुए शोर मचाया। पड़ोसी दुकानदारों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग की। ईंट-पत्थर फेंके लेकिन बदमाश नखासे की ओर भाग गए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने पुलिसकर्मियों को अलग-अलग रूप से तलाश करने के लिए दौड़ाया लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की है।

संबंधित समाचार