Sitapur accident: खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, दो दर्जन यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर
सीतापुर। सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में गोरखपुर से बरेली जा रही रोडवेज बस हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते हैं कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। महोली थाना क्षेत्र के कारीपाकर गांव के पास रोडवेज बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस गोरखपुर से बरेली की ओर जा रही थी। नेशनल हाईवे पर पहले से खड़ा ट्रक दिखा नहीं और बस सीधे उसमें जा घुसी। हादसे के पीछे का कारण बस ड्राइवर को आई नींद की झपकी बताया जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि चालक लंबे समय से बिना विश्राम के गाड़ी चला रहा था, जिससे चलते हुए उसे नींद आ गई और हादसा हो गया। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची महोली पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर यातायात को सामान्य कराया। बस चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी को उपचार लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें:-हरदोई में SP ने माधौगंज और हरियावां के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों का किया तबादला, एक कांस्टेबल लाइन हाजिर
