MP के रायसेन में बड़ा हादसा: वाहन पलटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की सुबह एक मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क के किनारे, भोजनालय के पास हुई। 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नौ लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एमयूवी में पटना से इंदौर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन अन्य घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

 

संबंधित समाचार