शाहजहांपुर: गैस सिलेंडर में लगी आग से परिवार के पांच लोग झुलसे, एक की हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: थाना कांट क्षेत्र के गांव कादरदादपुर उर्फ लिलथरा में गैस सिलेंडर में गैस रिसाव की वजह से आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां चार लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव कादरदादपुर उर्फ लिलथरा निवासी वीरेंद्र की पत्नी साधना(40) रविवार शाम चार बजे गैस चूल्हे पर खाना बनाने जा रही थी। उसने जैसे ही माचिस की तीली जलाई। वाले हीलीक हुई गैस में भीषण आग लग गई। और देखते-देखते आग में भीषण रूप ले लिया। जिससे वह आग में घिर गई।

इस पर साधना ने शोर मचाया तो बेटा अजय (22) और बेटी कृष्णा(8) पहुंच गई, जिससे वह दोनों भी झुलस गए। रोते-बिलखते साढ़े तीन वर्ष की बेटी पलक और चार वर्षीय बेटा आरव भी पास में पहुंच गया। जिससे यह दोनों भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। 

शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। सूचना पर कुर्रिया कलां चौकी प्रभारी विक्रम सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और झुलसे सभी लोगों को जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चार लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है,

जबकि पलक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलेंडर में लगे पाइप में गैस रिसाव की वजह से यह घटना हो गई। जिला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. मेहराज आलम ने बताया कि झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिस वाले ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत

संबंधित समाचार