लखीमपुर खीरी: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग, परशुराम सनातनी सेना ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनकी हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को परशुराम सनातनी सेना समिति ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और सेना तैनात करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 

परशुराम सनातनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार तथा बूढ़े बच्चों और महिलाओं की निर्मम हत्याओं को रोकने में पश्चिम बंगाल सरकार निष्फल रही है। 8 से 10 वर्ष के बच्चों की निर्मम हत्याएं, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व लूटपाट रोकने में पश्चिम बंगाल सरकार रुचि नहीं ले रही है, इसलिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और सेना को तैनात किया जाए।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक संवैधानिक पद पर है। उन्होंने संसद द्वारा पारित वक्फ अमेंडमेंट को बंगाल में लागू न होने देने का बयान किया है। जो कि एक आपराधिक बयान है। ऐसे में केन्द्र सरकार उनके विरुद्ध एफआईआर करवाकर उनको जेल भेजे। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में हिंदू परिवारों का पलायन रोकने, आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी देने,

पश्चिम बंगाल में हो रहे बांग्लादेशियों के अवैध घुसपैठ को रोकने, हिन्दू परिवारों के साथ हुई घटनाओं में हुई आर्थिक क्षति का मुआवजा एवं पुनर्स्थापना की समुचित व्यवस्था की जाए। इस दौरान मुनेंद्र कुमार त्रिपाठी, पंकज गुप्ता, मधुर बाजपेई, विक्रम कुमार गुप्ता आदि रहे। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बदमाशों ने की ई-रिक्शा लूटने की कोशिश, विरोध पर चालक को पीटकर किया अधमरा 

संबंधित समाचार