लखीमपुर खीरी: बदमाशों ने की ई-रिक्शा लूटने की कोशिश, विरोध पर चालक को पीटकर किया अधमरा 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: यात्री बनकर ई-रिक्शा पर सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार अपने साथी की मदद से थाना खीरी क्षेत्र में एक ई-रिक्शा लूटने की कोशिश की। असफल रहने पर तीनों बदमाशों ने मिलकर चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

थाना व कस्बा खीरी के मोहल्ला बुखारी टोला निवासी रहीश अहमद ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार रात करीब नौ बजे वह दो सवारियों को लेकर लहरपुर की ओर जा रहा था।

थाना क्षेत्र में लावा भट्ठे के पास एक युवक बाइक से आया और उसने ओवरटेक कर ई-रिक्शा को रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, रिक्शे में बैठी दोनों सवारियों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।

तीनों बदमाश मिलकर उसे पास के खेत में खींच ले गए, जहां उसे बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गए।

किसी तरह रहीश ने घटना की सूचना अपने परिवार वालों को दी। सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। घायल ई-रिक्शा चालक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शादी से दस दिन पहले युवती लापता, पुल की रेलिंग में बंधा मिला दुपट्टा

संबंधित समाचार