लखीमपुर खीरी: शादी से दस दिन पहले युवती लापता, पुल की रेलिंग में बंधा मिला दुपट्टा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

निघासन, अमृत विचार: कोतवाली निघासन क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती शादी से ठीक दस दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। उसका दुपट्टा शारदा नदी के घाघी नाले पर बने पुल की रेलिंग में बंधा मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह नाले में भरे पानी में कूद गई होगी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर पानी में उतारकर उसकी तलाश शुरू की है, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका है। इससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव झौआपुरवा निवासी कामता प्रसाद ने अपनी पुत्री मैना देवी (20) की शादी तय कर दी थी। बारात 30 अप्रैल को आनी थी। 

युवती के पिता ने बताया कि रविवार की सुबह परिवार वालों को बिना कुछ बताए घर से निकली थी। काफी देर बाद तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी गांव में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

इधर कुछ ग्रामीण घाघी नाले की तरफ गए थे तो उन्हें नाले पर बने पुल की रेलिंग से एक दुपट्टा बंधा मिला। इसकी खबर जब गांव पहुंची तो परिवार के लोग आशंकित हो उठे और मौके पर पहुंचे तो देखा दुपट्टा मैना देवी का था। यह देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। 

युवती के गायब होने और दुपट्टा पुल की रेलिंग से बंधा मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर निघासन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर घाघी नाले में भरे पानी में उतारा और युवती की तलाश कराई, पूरे दिन चली तलाश के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका है।

ग्रामीण और युवती के परिवार वाले पुल से नाले में कूदने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस भी इस आशंका से इंकार नहीं कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवती किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Love Sex Aur Dhokha: लखीमपुर में दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार, नहीं आई बारात, शादी के सपने हुए चकनाचूर

संबंधित समाचार