Love Sex Aur Dhokha: लखीमपुर में दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार, नहीं आई बारात, शादी के सपने हुए चकनाचूर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/सिंगाही, अमृत विचार: थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर पड़ोसी ने उसे शादी का झांसा दिया और कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह मुकर गया।

बात परिवार वालों तक पहुंची। इसके बाद पंचायत हुई, जिसमें दोनों पक्ष शादी करने के लिए राजी हो गए। तय हुए कार्यक्रम के तहत युवती अपने परिजनों के साथ एक मंदिर पहुंच गई और पूरे दिन बैठी रही, लेकिन प्रेमी और उसके परिवार के लोग नहीं पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कस्बे की एक युवती का पड़ोस के ही निखिल से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें भी खाई थीं। दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे। युवती का आरोप है कि प्रेमी ने उससे शादी  करने का का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। करीब दो महीने पहले उसने जब प्रेमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह आज-कल करते हुए टालता रहा। इससे उसे कुछ आशंका हुई तो उसने दबाव बनाना शुरू किया। 

इस पर निखिल ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इससे युवती के होश उड़ गए। उसने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती पक्ष के लोगों ने पंचायत बुलाई, जिसमें युवक और उसके परिवार के लोग भी पहुंचे। बातचीत के बाद युवक व उसके परिवार के लोग शादी करने पर राजी हो गए। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद 19 अप्रैल को स्थान गौरी बाबा मंदिर भेडौरा में शादी की रस्म अदायगी का कार्यक्रम तय हुआ। 

युवती तय समय पर अपने परिवार के साथ पहुंच गई। हवन कुंड आदि की तैयारियां भी पूरी हो गईं, लेकिन युवक अपने परिवार वालों के साथ शाम तक नहीं पहुंचा और वह गांव से भाग निकला। पीड़ित युवती परिवार वालों के साथ रविवार को थाना सिंगाही पहुंची।

आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर पूरी बात बताई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एससीएसटी एक्ट भी लगाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: इंसानियत की मिसाल बनीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू, खंडहर में मिले मासूम को बचाया

संबंधित समाचार