रामपुर में सड़क हादसों का कहर, दंपती और मासूम समेत पांच लोगों की मौत, कई घायल
रामपुर/चन्दौसी, अमृत विचार : रामपुर और चन्दौसी में हुए दो दर्दनाक हदासों में दंपती और दो मासूमों समेत पांच लोगं को मौत हो गई, जबकि दोनों हादसों में आठ लोग घायल भी हुए हैं। बिलासपुर में रविवार देर रात भूसी से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इसमें दपंती सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर थाना बनियाठेर क्षेत्र में चालक को झपकी आने पर ईको कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में दो मासूम की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग कोतवाली चन्दौसी के गांव पतरौआ से लगुन समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे।
केमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा निवासी मियां जान (65 वर्ष) अपने बेटे गड्डू के साथ और दूसरे बेटे यामीन (35 वर्ष) और बहू सकीना (28 वर्ष) के साथ दो बाइकों से रविवार रात बिलासपुर में किसी रिश्तेदार के यहां पर दावत खाने गए थे। रात को करीब 11:30 बजे दावत खाने के बाद चारों लोग बाइकों से घर आ रहे थे। इस दौरान गड्डू किसी काम से बाइक को सड़क किनारे खड़ा करके चला गया। उसके पिता मियां जान वहीं पर खड़े हो गए थे।
मियां जान का दूसरा बेटा और बहू भी उनको देखकर रुक गए। इतने में पीछे से आ रहे भूसी भरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर चारों लोगों को रौंद डाला। आसपास के लोग सभी घायलों को सीएचसी लेकर भागे। जहां चिकित्सकों ने मियां जान, उनके बेटे यामीन और बहू सकीना को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों का पोस्टमार्टम कराया। घायल गुड्डू का इलाज हो रहा है।
उधर, जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव टांडा निवासी पप्पू पुत्र रामपाल अपने साले सत्येंद्र निवासी गांव पतरौआ कोतवाली चन्दौसी के पुत्र गुलशन की लगुन में शामिल होने के लिए शनिवार को रिश्तेदारों के साथ आया था। बरात सोमवार को जनपद रामपुर के थाना शाहबाद के गांव हिम्मतपुर जानी थी। लगुन समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार की सभी लोग ईको (कार) में सवार होकर घर लौट रहे थे। बनियाठेर थाना क्षेत्र हाईवे पर टी-प्वाइंट से कुछ आगे कार चालक ऋषिपाल पुत्र रामपाल सिंह को झपकी आ गई।
इससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे के बाद कार सवारों की चीख निकल गई। आसपास के लोगों ने पहुंच कर कार सवारों को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने आर्यंस (5) पुत्र पप्पू, अक्षिता राय (4) पुत्री दीपक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर; 6 दोषियों को मिला आजीवन कारावास, दलित परिवार पर किया था जानलेवा हमला और आगजनी
