बेहतर शोध के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपनाएं; IIT Kanpur में विशेषज्ञों ने दी जानकारी...
कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर के सेंटर फॉर मैटेरियल्स साइंस की ओर से सोमवार को संगोष्ठी में एक्स-रे फोटोइलेक्ट्रॉन स्पेक्ट्रोस्कोपी और नियर एम्बिएंट पर युवाओं को जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने बेहतर शोध के लिए छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक को समझने और उसे अमल में लाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एसीएमएस के प्रमुख और आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर प्रो. अनीश उपाध्याय ने की। उन्होंने शिक्षा जगत, शोध संस्थानों और उद्योग के लिए उन्नत सामग्री को बढ़ावा देने में एसीएमएस की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समन्वयक प्रो. थिरुवंचेरिल जी. गोपाकुमार ने आईआईटी कानपुर और उद्योग जगत के विशेषज्ञों की भागीदारी का उल्लेख किया।
तकनीकी सत्रों में प्रो. थिरुवंचेरिल जी. गोपाकुमार, प्रो. विशाल गोविंद राव, रसायन विज्ञान विभाग, आईआईटी कानपुर, प्रो. आभास सिंह, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी कानपुर और डॉ. लुकास रीथ, एसपीईसीएस सरफेस नैनो एनालिसिस जीएमबीएच, जर्मनी जैसे विशेषज्ञों ने प्रस्तुतियां दीं। एडवांस्ड सेंटर फॉर मैटेरियल्स साइंस में एक्सपीएस सुविधा के समन्वयक प्रो. थिरुवंचेरिल जी. गोपाकुमार ने सूक्ष्म स्तर पर पदार्थों की रासायनिक प्रकृति को समझने में एक्सपीएस के महत्व पर जोर दिया।
------------------------
