UPSC Civil Services Result 2024: लखनऊ के प्रशांत सिंह ने हासिल की 102 रैंक, शेयर किया अपना सक्सेस मंत्रा

UPSC Civil Services Result 2024: लखनऊ के प्रशांत सिंह ने हासिल की 102 रैंक, शेयर किया अपना सक्सेस मंत्रा

लखनऊ, अमृत विचारः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी की गई इस मेरिट सूची में 1009 कैंडिडेट्स का नाम शामिल किया गया हैं। इसमें राजधानी लखनऊ से प्रशांत सिंह ने आल इंडिया 102वीं रैंक हासिल की है। प्रशांत सिंह का यह चौथा प्रयास था, जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है। सफलता से उत्साहित प्रशांत ने अपना सक्सेस मंत्रा शेयर किया है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है। ईमानदारी से बस मेहनत कीजिए और असफल होने पर हार न मानिए, बस लगातार प्रयास करने से आपको कामयाबी जरूरी मिलेगी।

असफलताओं से डरे नहीं, ईमानदारी से करें मेहनत

प्रशांत ने कहा कि UPSC परीक्षा कोई कठिन साधना नहीं है। असफल होने पर भी हार नहीं माननी चाहिए और डटे रहना चाहिए। इसी को फॉलो करते हुए प्रशांत ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि पहले दो प्रयासों में उनका प्रीलिम्स तक भी नहीं निकला था। तीसरे प्रयास में इंटरव्यू के बाद भी उनका चयन नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा से रिस्टार्ट किया। चौथे प्रयास में उतनी ही ऊर्जा के साथ हर दिन आठ घंटे मेहनत की और आखिरकार सफलता का आकाश छू लिया।

प्रशांत की स्कूली शिक्षा CMS अलीगंज शाखा से हुई और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। प्रशांत के पिता सुशील सिंह भी सरकारी सेवा में हैं और मां कनकलता हाउस वाइफ हैं। वह मूलरूप से जौनपुर जिले के खलीलपुर गांव के निवासी हैं। प्रशांत की एक छोटी और एक बड़ी बहन है। वे भी प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही हैं। प्रशांत ने कहा कि वह आईएएस ऑफिसर बनने का ख्वाब रखने वाले युवाओं को एक सक्सेस मंत्र दिया और कहा कि ईमानदारी से मेहनत करो, वही सफलता दिलाएगी।

यह भी पढ़ेः UPSC Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, ऐसे करें चेक

ताजा समाचार